
किशनगंज/सागर चन्द्रा
एक बार फिर से नशा खुरानी गिरोह इलाके में सक्रिय हो गया है और ट्रेनों में सफर करने वाले भोले भाले यात्रियों को शिकार बनाने लगा है। शुक्रवार को गिरोह के सदस्यों ने कटिहार सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे बृद्ध को अपना शिकार बना लिया।
सहयात्री के छद्म वेश में पड़ोस के सीट पर बैठे बदमाश ने कटिहार जिले के कदवा निवासी गिरजानंद विश्वास के साथ मेलजोल बढ़ाया और उन्हें चाय पीने के लिए दिया। लेकिन चाय पीते ही गिरजानंद बेसुध हो गए। इंटरसिटी एक्सप्रेस के किशनगंज पहुंचते ही सहयात्रियों ने उन्हें प्लेटफार्म नंबर एक पर उतार दिया और रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसुध गिरजानंद को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पीड़ित के बेहोशी की अवस्था में होने के कारण फिलहाल उनके नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।