किशनगंज:पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 16 लीटर शराब किया जब्त ,एक तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों में छापेमारी कर 16 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शहर के फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान 3.6 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर मो. एजाज पिता मो.असगर पुर्णिया सिपाही टोला वार्ड नंबर पांच निवासी बताया जाता है। गिरफ्तारी के बाद ही आरोपी ने बीमारी का बहाना कर पुलिस को भरमाने का भरपूर प्रयास किया। आखिरकार पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां मेडिकल जांच में आरोपी को स्वस्थ्य पाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने महेशबथना के निकट छापेमारी कर ई रिक्शा से तस्करी कर ले जाये जा रहे 13 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। हालांकि ई रिक्शा चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। घटनास्थल से बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस फरार ई रिक्शा चालक की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।

किशनगंज:पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 16 लीटर शराब किया जब्त ,एक तस्कर गिरफ्तार