किशनगंज :एसएसबी द्वारा आयोजित सांप्रदायिक सद्भाव और कोष संग्रह कार्यक्रम का हुआ समापन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /निशांत चटर्जी 

एसएसबी 19वीं बटालियन ठाकुरगंज के द्वारा समस्त समवायों और सीमा चौकियों में चलाये जा रहे कार्यक्रम “सांप्रदायिक सद्भाव और कोष संग्रह सप्ताह और झंडा दिवस” का समापन शुक्रवार को वाहिनी मुख्यालय  परिसर पॉवर हाउस में समापन किया गया |

मालूम हो की सीमा चौकियों के कार्मिकों द्वारा कोष संग्रह किया गया और किये गए सहयोग राशि को गृह मंत्रालय के अंतर्गत संस्था राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव संस्थान को भेजा जाएगा |

कार्यक्रम में वाहिनी के उप कमान्डेंट  दुर्गा प्रसाद यादव ने कोष संग्रह में योगदान देते हुए बताया कि सभी को इस नेक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए | इस राशि का उपयोग सांप्रदायिक,जातीय या आतंकवादी हिंसा में हुए अनाथ और निराधार बच्चों की सहायता प्रदान करने हेतु किया जाता है | नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्युनल हारमोनी की स्थापना 19 फ़रवरी 1992 को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत की गई थी, यह सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों की मदद करने और उनके पुनर्वास के लिए स्थापित किया गया था | अपनी परियोजना “असिष्ट”के तहत यह सांप्रदायिक हिंसा के कारण पीड़ित बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है |

कार्यक्रम के दौरान सहायक कमान्डेंट (संचार) सुनील कुमार , निरीक्षक शंकर कुमार मंडल, उप निरीक्षक (संचार) दिनकर कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक(मंत्रा.) राज कुमार मंडल, मुख्य आरक्षी अजीत सिंह, आरक्षी संगम राजभर सहित बल के अन्य कर्मी मोके पर मौजूद  थे |

किशनगंज :एसएसबी द्वारा आयोजित सांप्रदायिक सद्भाव और कोष संग्रह कार्यक्रम का हुआ समापन