झाड़ी में छुपा कर रखा गया था सर्प विष

किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने 17 करोड़ रुपये मूल्य का 2.14 किलोग्राम सांप का जहर जब्त किया है। चकगोपाल बीओपी में तैनात बीएसएफ 137 वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सर्पविष भरे शीशे के जार को बरामद किया है।
कालीबाडी गांव के समीप सर्पविष को एक काले प्लास्टिक की थैली में लपेटकर पुलिया के नीचे झाड़ियों के बीच छिपा कर रखा गया था। जार में कोबरा एसपी रेड ड्रैगन, मेड इन फ्रांस कोड नंबर 6097 अंकित है। जब्त सर्पविष को वन विभाग के हवाले कर बीएसएफ अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
बताते चलें कि इससे पूर्व गत एक सितंबर को भी डिजीपाड़ा बीओपी पर तैनात बीएसएफ 61 वीं बटालियन के जवानों ने फ्रांस निर्मित सर्पविष भरे जार को बरामद किया था। लगातार सर्पविष की बरामदगी से बीएसएफ के कान खड़े हो गए हैं और सीमा पर गस्त तेज कर दी गई है।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सर्पविष की खेप बांग्लादेश से तस्करी कर लाई गई थी। तस्करों की योजना इसे भारत व नेपाल के रास्ते चीन भेजने की थी। लेकिन सीमा पर सतर्क बीएसएफ जवानों ने तस्करों की मंशा पर पानी फेर दिया।