किशनगंज /सागर चन्द्रा
महिला थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बस स्टैंड के निकट छापेमारी कर कोचाधामन थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी चैनपुर निवासी आरोपी अनवर को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
घटना के वक्त आरोपी अन्यत्र फरार होने की कोशिश कर रहा था। बताते चलें कि आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को शादी करने का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया था। पीड़िता के द्वारा शादी करने का दबाव बनाने पर जब आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया तो गत आठ अक्टूबर को वह न्याय की गुहार लगाने महिला थाने पहुंची। जहां पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
Post Views: 157