शिक्षक का स्कूल में शराब पीकर हंगामा करते वीडियो हुआ वायरल, देखे वीडियो 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा :स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन उसी स्कूल में अगर शिक्षक शराब पीकर हंगामा करते दिखे तो इसे क्या कहेंगे । दरअसल पूरा मामला नवादा जिले के रजौली प्रखंड का है जहां विद्यालय में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।मामला रजौली प्रखंड के गोपालपुर स्थित मध्य विद्यालय का है ।

वही नशेड़ी शिक्षक किशोरी प्रसाद रमन को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बाबत जिला शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ ने आदेश जारी कर दिया है। 

गौरतलब है कि शिक्षक ने नशे की हालत में स्कूल में हंगामा किया था। इस दौरान एक महिला शिक्षक के साथ बदसलूकी भी उनके द्वारा की गई थी। मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके आलोक में डीईओ ने आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा था।  उन्होंने 24 घण्टे की मोहलत देते हुए कहा था कि क्यों नहीं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाए और प्रपत्र के गठित कर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए।

जिसके बाद शिक्षक किशोरी प्रसाद रमन को निलंबित कर दिया गया है और कौआकोल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में निर्धारित किया है।मालूम हो की प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा के डीपीओ को विभागीय कार्रवाई के लिए संचालन पदाधिकारी और रजौली बीईओ को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। संचालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 45 दिनों के भीतर प्रपत्र क में अंकित आरोपों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

शिक्षक का स्कूल में शराब पीकर हंगामा करते वीडियो हुआ वायरल, देखे वीडियो