
कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
आम आदमी पार्टी जिला इकाई किशनगंज की ओर आगामी 26 नवंबर को डेरामारी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में
पार्टी का 11 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस बात की जानकारी पार्टी के जिला प्रवक्ता शकील आलम ने दी। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।
स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के जाॅनल प्रभारी राकेश कुमार यादव जिला प्रभारी अलीम उद्दीन अंसारी समेत प्रदेश स्तर के कई लोग शामिल होंगे।साथ ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा एवं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 2012 को आम आदमी पार्टी की स्थापना नई दिल्ली में हुई थी। वर्तमान में दिल्ली और पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है।
Post Views: 156