
किशनगंज /सागर चन्द्रा
मारपीट की घटना के बाद इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे दोनों पक्ष के लोग एकबार फिर आपस में भीड़ गये। घटना के बाद पूरा अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इमरजेंसी वार्ड से लेकर पर्ची काउंटर तक दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाये। नतीजतन इमरजेंसी वार्ड के साथ साथ अन्य वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात अस्पताल कर्मी भी भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सुरक्षाकर्मियों की मदद से दोनों पक्षों को शांत करा कर अस्पताल परिसर से बाहर निकाल दिया। वहीं लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया था।
जिसे लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पक्ष के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए और मारपीट करने लगे। घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई। जिनका इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। हालांकि पूरी घटना सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।