अररिया :जमीन विवाद में हुई जमकर मारपीट,हथियार लहराते वीडियो हुआ वायरल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिले में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई है ।घटना शनिवार का हा जब रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण पंचायत में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई।वही इस घटना में एक पक्ष के द्वारा हथियार लहराने का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में हथियार के साथ लाठी डंडे से मारपीट का मामला भी सामने आया है। घटनास्थल पर दर्जनों लोग लाठी डंडे से एक दूसरे को मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया। वहीं एक पक्ष के अशोक यादव के द्वारा रानीगंज थाना में आवेदन देकर डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

अशोक यादव ने बताया कि मेरा पुश्तैनी खतियानी जमीन जिसका लगान रशीद में कटता हूं। कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं और शनिवार की अहले सुबह हरबे हथियार के साथ नाजायज मजमा बनाकर जोत रहा था। जिसको लेकर विवाद हुआ। वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जायेगी।

अररिया :जमीन विवाद में हुई जमकर मारपीट,हथियार लहराते वीडियो हुआ वायरल