पुलिस ने 50 बोतल कफ सिरप के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद रहमान


नशे के कारोबार का हब बन चुके सीमावर्ती क्षेत्रों एवं इलाकों में लगातार स्थानीय प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी नशे का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आलम यह है कि नशे के सौदागरों द्वारा अब युवा वर्ग के बेरोजगार लड़को को निशाना बना कर उनसे मादक पदार्थों की डिलीवरी करवा रहे हैं।

इसी क्रम में गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबारी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। खोड़ीबारी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में 22 वर्षीय खोड़ीबारी थाना क्षेत्र के मोना आलम, 28 वर्षीय हमीद अंसारी एवं गलगलिया थाना क्षेत्र के 27 वर्षीय मोहम्मद आरिफ शामिल है।


खोड़ीबारी थाना से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर  खोड़ीबारी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिबूजोत के पास एक बाइक सवार तीन लोगों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 50 बोतल एस्कुफ कफ सिरप बरामद किया गया। इस दौरान एक हीरो ग्लैमर बाइक भी जब्त की गई है। जिसके बाद उक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए खोड़ीबारी थाना लाया गया। खोड़ीबारी थाना पुलिस ने आवश्यक करवाई के बाद हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त तीनों अभियुक्तों को न्याययिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेजा दिया गया है।

पुलिस ने 50 बोतल कफ सिरप के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल