
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
आगामी 15 नवंबर 2022 को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जिला इकाई कैमूर के बैनर तले भगवान बिरसा मुंडा का 147वीं जयंती समारोह मनाया जायेगा। यह समारोह भभुआ शहर के चकबंदी रोड स्थित महासचिव श्रीनाथ राम गोंड के सभाकक्ष में मनाया जायेगा।
इस संबंध में जारी किये गये प्रेसनोट में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिला इकाई कैमूर के जिलाध्यक्ष रणजीत प्रसाद गोंड़ ने अपील करते हुए कैमूर के गोंड सगाजनों से अनुरोध है कि अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज कर भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह के सफल बनाने की कृपा करें।
Post Views: 141