किशनगंज :शराब के साथ झारखंड के रहने वाले चार युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ झाड़खंड निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी असम से शादी समारोह में भाग लेकर वापस घर जा रहे थे। रास्ते में मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने शराब खरीद लिया था।

लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान जेएच 02 बीए 5435 नंबर की इको स्पोर्ट कार से 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही कार सवार खूंटी झाड़खंड निवासी अलोक बखला के साथ साथ दुमका निवासी आशीष हांसदा, आनंद हांसदा और नरेश मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :शराब के साथ झारखंड के रहने वाले चार युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!