किशनगंज /विजय कुमार साहा
धप्पर टोला में सीओ ने किया रेतुआ नदी का कटाव निरीक्षण
टेढ़ागाछ प्रखंड के भोरहा व झुनकी मुशहरा पंचायत के धप्पर टोला में हो रहे कटाव का टेढ़ागाछ सीओ शिवजी भट्ट ने रेतुआ नदी का कटाव का निरीक्षण किया। इस दौरान भोरहा पंचायत के मुखिया जगदीश साह एवं सरपंच नौशाद आलम व अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
रेतुआ नदी बाढ़ आने से कटाव जारी है।ज्ञात हो कि धप्पर टोला में दो पंचायतों की सीमा है।जिसमें भोरहा पंचायत का 13 नंबर वार्ड एवं झुनकी मुशहरा पंचायत के 3 नंबर वार्ड का कुछ भाग है।जिसमें कटाव हो रही है।जबकि झुनकी मुशहरा पंचायत के लोगों का घर कटाव के चपेट में है,लेकिन अभी किसी का घर नहीं कटा है।

इनदिनों लोग कटाव होने की आशंका जता रहे हैं।इधर भोरहा पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में तीन परिवारों का घर रेतुआ नदी में कट कर विलीन हो गया है। टेढ़ागाछ सीओ शिवजी भट्ट ने बताया धप्पर टोला में रेतुआ नदी का कटाव जारी है।अबतक यहाँ के तीन परिवारों का घर नदी के चपेट में आने से नदी में कट कर विलीन हो गया है। जिसमें पीड़ित जमील आलम,वाहिद आलम एवं तंजीम आलम हैं। कटाव का जायजा लिया गया है।कटाव से जुड़ी जानकारी जिला पदाधिकारी को दी जाएगी।