वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर लगातार करता रहा रेप
किशनगंज /सागर चन्द्रा
शरीर पर खुजली वाला पाउडर छिड़क कर नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने के दौरान कोचाधामन थाना क्षेत्र के काकरण निवासी आरोपी अब्दुल रशीद ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा। आरोपी ने पीड़िता को गर्भनिरोधक गोलियां भी खिला दी।
ताकि पीड़िता गर्भवती ना हो सके। गत 25 अक्टूबर को भी आरोपी अब्दुल रशीद ने पीड़िता को कॉल कर बुलाया। जहां उसने काकरण निवासी दोस्त अशद और जुनूनन के साथ मिलकर सामुहिक दुष्कर्म करने की चेष्टा की। लेकिन पीड़िता के द्वारा शोर मचाने पर जब आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को जुटता देखकर सभी आरोपी फरार होने लगा। लेकिन लोगों ने रशीद को दबोच लिया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को छुड़ा लिया।
घटना के बाद मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन आरोपियों ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया। नतीजतन पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची। पीड़िता के लिखित शिकायत पर कोचाधामन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।