किशनगंज /प्रतिनिधि
बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की जिले के लोग शांत है इसका मतलब कतई नहीं है की जाप नेता पप्पू यादव की गुंडई बर्दास्त कर लेंगे। गौरतलब हो की बुधवार को किशनगंज में पप्पू यादव ने विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की थी जिसके बाद जिले की राजनीति गर्म हो चुकी है ।
जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि जिले के लोग आपसी भाई चारे के साथ रहते है और यहां का माहौल खराब करने की मनसा से जो बयान पप्पू यादव के द्वारा दिया गया है उसकी वो निंदा करते है।
उन्होंने कहा की जिले के नेता , विधायक, और जनता को वोट के नाम पर पैसे लेने वाली बात बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि बिहार के जंगल राज में दंगा , फसाद, गुड़ागर्दी कर राजनीति में प्रवेश करने वाले जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का किशनगंज सीमांत क्षेत्र मे तुष्टिकरण और भड़काने वाला दौरे का जवाब देने के लिए बीजेपी तैयार बैठी है।जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि दिलीप कुमार जयसवाल कोशी ही नही बिहार के सर्वमान्य नेता है और एमएलसी का चुनाव सर्वाधिक मतो से
जीत कर विधान परिषद पहुंचे हैं उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी भारी पड़ सकती है।जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है की लाखो लोगो का स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने वाले एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल इस पिछड़े क्षे्त्र के लिए वरदान साबित हुआ है।जब लोग बीमार मरीज को लेकर 100 किलोमीटर बंगाल और पूर्णिया पटना जैसे शहरों में जाते थे तब ये बड़बोले नेता अपना गुंडा गर्दी चमकने में लगे थे। उन्होंने कहा की किशनगंज शांत है इसका मतलब यह नही है की किसी के बिगड़े बोल को बर्दास्त किया जायेगा।