
किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड संसाधन केन्द्र, बीआरसी में गुरुवार को शिक्षा सेवक,शिक्षा सेवक “तालीमी मरकज का कोई बच्चा पीछे नहीं माता भी छूटे नहीं “कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह बैठक का आयोजन किया गया|इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी शीला कुमारी प्रथम के जोनल हेड रितेश कुमार एवं बीआरपी प्रथम शिव कुमार यादव ने किया ।
इस उन्मुखीकरण सह बैठक में मुख्य रुप से मुख्य बिंदू पर बातचीत की गई जिसमें सभी शिक्षा सेवक अपने पोषक क्षेत्र के गांव का सर्वे कर नये बच्चों के साथ कक्षा संचालन करेंगे!अपने कक्षा संचालन में केवल वर्ग 3,4,5 के वैसे बच्चे जो प्ररांभिक,अक्षर और शब्द समूह के हो उसे ही शामिल करेंगे! सभी शिक्षा सेवक तालीमी मरकज के पास अपने पोषक क्षेत्र से सम्बंधित अपना एक प्रोफाईल जिसमें टोला का नाम,टोले में कुल घरों की संख्या ,कुल जनसंख्या,वर्ग 1 से 8 तक में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या, 15 से 45 आयु वर्ग की साक्षर,निरक्षर और नवसाक्षर महिलाओं की संख्या,कुल विद्यालय,कोचिंग सेन्टर आदि की जानकारी होना!
बच्चे और नवसाक्षर महिलाओं का ससमय कक्षा संचालन करना!सम्बंधित टोले के बच्चों को ससमय विद्यालय पहुंचाना!10 फोकस विद्यालय के शिक्षा सेवक को क्विज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गई! वहीं इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी के द्वारा सभी शिक्षा सेवक के कार्य की सराहना किया गया एवं आगे तन-मन से अपने कामों को अंजाम देने को कहा गया !मौके पर प्रथम के बीआरपी शिव कुमार यादव,जिला महासचिव तालीमी मरकज मो० नासीर हुसैन सहित सभी शिक्षा सेवक/ तालीमी मरकज उपस्थित थे!