टेढ़ागाछ ई० किसान भवन में रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

रबी महाअभियान 2022 के तहत टेढ़ागाछ के ई० किसान भवन में गुरुवार को रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें क्षेत्र के किसान, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। ई० किसान भवन टेढ़ागाछ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए विशेष तौर पर तैयारी की गई थी। जिसमें रवी फसल को लेकर तकनीकी सत्र चलेगा।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर ने बताया कि कार्यशाला में रबी फसल से जुड़े विभिन्न योजनाओं के बीज सहित कृषि यंत्रीकरण के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि कृषक अनुदानित दरों पर कृषि यंत्र लेने के दिशा में आगे बढ़ें और किसानों की आमदनी दोगुनी हो सके।

साथ हीं फसल को लेकर किस प्रकार के बीजों का किसान चयन करें जिससे उनके खेतों में सबसे अधिक पैदावार हो सके और किसान समृद्ध हो सकें इसे लेकर विशेष जानकारी शिविर में दिया गया। वहीं कृषि समन्वयक आकाश दीप मोर्य ने बताया कि रबी फसल के तहत गेहूं,चना,मसूर, मक्का,आलू, लहसुन, सरसों आदि फसलों को किसान लगाते हैं।

तथा सरकार के स्तर पर कृषि विभाग द्वारा इसे लेकर बीज तथा अन्य सामग्री अनुदानित दरों पर पंजीकृत किसानों को उपलब्ध कराई जाती है। साथ हीं अधिक पैदावार को लेकर आधुनिक तकनीक प्रशिक्षण में बताया जाता है।इस अवसर पर जिला से सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सुरेन्द्र कुमार भारती, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र ओमप्रकाश आदित्य, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शम्सी, सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा, पंचायत समिति सदस्य इस्माईल आलम, शाहिद आलम, किसान सलाहकार फुरकान आलम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

टेढ़ागाछ ई० किसान भवन में रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!