बिहार :कटरिया से कहलगांव रेल सह सड़क पुल निर्माण का सर्वे हुआ पूरा । दिसंबर महीने में होगा टेंडर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /संवादाता 


गंगा नदी पर कटरिया से कहलगांव के बीच रेल सह सड़क पुल निर्माण के सूचना के बाद कटिहार ,पूर्णिया ,भागलपुर और किशनगंज सहित कोशी प्रमंडल के लोगो में उत्साह का माहौल है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना की स्वीकृति 2016 – 17 में रेल मंत्रालय द्वारा दी गई थी । जिसके बाद अब जाकर सर्वे को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही  टेंडर भी आमंत्रित किया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार 2000 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा ।मालूम हो कि पुल लगभग 24 किलोमीटर लंबा होगा और निकट भविष्य में यह पुल बिहार और झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।

बिहार :कटरिया से कहलगांव रेल सह सड़क पुल निर्माण का सर्वे हुआ पूरा । दिसंबर महीने में होगा टेंडर