टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के सुहिया हाट स्थित रेतुआ नदी में ग्रामीणों के सहयोग से बांस का चचरी पुल बनाया गया है। स्थानीय लोगों ने घाटवार को सैकड़ों बांस देकर सहयोग किया। और चचरी पुल को रविवार से राहगीरों को आवाजाही के लिए चालू कर दिया गया। घाटवार तमीज उद्दीन ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण भीम शर्मा, पूर्व उप मुखिया आनंद ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने फिता काटकर आवागमन के लिए विधिवत उद्घाटन किया।
बताते चलें कि इस चचरी पुल के निर्माण से चिल्हनियां, सुहिया,आमबाड़ी, बेणुगढ ,चैनपुर,रहमतपुर,देवरी आदि दर्जनों गांव के लोगों को कलियागंज, पलासी, टेढ़ागाछ, बहादुरगंज किशनगंज आवाजाही में सुविधा होगी। चचरी पुल बन जाने से घंटों का सफर मिनटों में होगा। इस क्षेत्र के लोग वर्षों से सुहिया घाट के रेतुआ नदीं पर पुल निर्माण की मांग सांसद, विधायक, और डीएम से करते आ रहे है। लेकिन समस्या आज भी जस की तस है। स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चिल्हनियॉ पंचायत के सुहिया स्थित रेतुआ नदी में पुल निर्माण की मांग की।