लाखो रुपए के ब्राउन शुगर व कफ सिरप के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/गलगलिया/दिलशाद रहमान


बंगाल पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ़ अभियान तेज कर दी है और लगातार गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबाड़ी पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार कारवाई करते हुए खोड़ीबारी थाना क्षेत्र के गौरसिंह जोत इलाके से खोड़ीबारी पुलिस ने संदिग्ध ब्राउन शुगर व कफ सिरप के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम मुकुल राय उम्र 32 वर्ष व दूसरा अरुण राय उम्र 40 वर्ष दोनों ही खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी के रूप में बताया है। 

खोड़ीबाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खोड़ीबाड़ी थाना अंतर्गत गौरसिंह जोत इलाके में
रानीगंज ओसी अनूप कुमार वैद्य के द्वारा अभियान चलाते हुए दो व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 100 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर एवं 30 बोतल एस्कूफ़ कफ सिरप की बरामदगी की गई। इसके अलावे बिना नंबर प्लेट की एक महिंद्रा ई अल्फा मिनी वाहन भी जब्त की गई।

जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को नशीली पदार्थ एवं जब्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर खोड़ीबाड़ी थाना लाया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक करवाई के बाद उक्त आरोपी के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेज दिया गया है।

[the_ad id="71031"]

लाखो रुपए के ब्राउन शुगर व कफ सिरप के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!