किशनगंज /निशांत चटर्जी
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक रोड स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के सामने टीका कर्मी संघ की ओर से नोडल पदाधिकारी को ज्ञापण सौंपकर बकाया मानदेह भुगतान की बात कही है.
जहाँ इसी दौरान जानकारी देते हुए टिकाकर्मी संघ के सदस्यों ने बताया की विभाग की ओर से बीते दो वर्ष से मानदेह नहीं मिल पाने के कारण संविदा स्तर से बहाल टिकाकर्मियों की स्थिति काफी दयनीय बन चुकी है. वहीँ मौके पर ही संघ के सदस्यों ने जिला परिषद सदस्य इमरान आलम को भी ज्ञापन देकर अपनी समस्याओ से उन्हें अवगत कराया है.
Post Views: 150