कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रकाश पर्व दीपावली एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर डेरामारी पंचायत के विभिन्न धार्मिक स्थल एवं सड़कों की साफ सफाई जोर शोर से की जा रही है। इस दौरान पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम ने विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा कर जायजा लिया।
इस संदर्भ में मुखिया शाहबाज आलम ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत धार्मिक स्थलों की साफ सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत के धनपुरा,डेरामारी समेत कई जगहों पर छठ पूजा का आयोजन होता है।इसे लेकर छठ घाट निर्माण को लेकर प्रकिया शुरू कर दी गई है। मुखिया शाहबाज आलम ने लोगों को आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व त्यौहार मनाने का आह्वान किया।
Post Views: 157