किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने सात पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने सात पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे थे। लेकिन फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने संदेह के आधार पर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर खिरदह निवासी नुर इस्लाम, पुराना खगड़ा निवासी मंगल पासवान, कसवा निवासी कुंदन कुमार, मजगामा निवासी मो.असराफुल, जलालगढ़ निवासी मुंतजिर आलम व सादिक अनवर सहित अमौर निवासी सोहेल आलम के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

किशनगंज उत्पाद थाना में आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने सात पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!