टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित डुमरिया गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। जहां शिक्षा का अलख जगाने के लिए सरकारी विद्यालय खोले गए हैं। परंतु कनकई नदी के कटाव के चलते विद्यालय आवाजाही करने में मुशीबतों का सामना करना पड़ता है। बाढ़ व कटाव से यहां के छात्र पढ़ाई से महरूम हैं। विद्यालय बैशाटोली मदरसा में सिफ्ट हो गया है। वहीं गांव विकास की रोशनी से कोसों दूर है। यहां की ग्रामीण सड़कें जहां तहां टूटी- फूटी पड़ी है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क आज भी इस गांव तक नहीं पहुंच पाई है।नाव के सहारे ग्रामीण नदी पार करने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री सड़क का कार्य आज भी अधर में लटका हुआ है।यह बताने वाला कोई नहीं है कि यहां की सड़कें क्यों अधर में लटकी हुई है।आधा अधूरा सड़क पर काम करके संवेदक गायब है।नल जल योजना का लाभ यहां के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।नदी के कटाव के कारण दर्जनों परिवार डोम सड़क व बैशाटोली मदरसा में अस्थाई रूप से रहने को मजबूर हैं। इन्हें बसने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है।ग़रीबी और रोजगार से तंग आकर लोग दुसरे राज्यों में मजदूरी के लिए रोज पलायन कर रहे हैं। इनकी उपजाऊ भूमि कनकई नदी के गर्भ में समा चुका है।
इनकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है। मोबाइल नेटवर्क सही नहीं रहने के कारण लोगों को एक दूसरे से संवाद स्थापित करने में मुशीबतों का सामना करना पड़ता है। आज भी यहां के लोग गुमनामी जींदगी जीने को विवश हैं। स्थानीय लोगों में ग्रामीण उमेश महतो, अर्जुन महतो, हरीश चंद्र महतो, जयप्रकाश महतो, अजय महतो, संजय महतो, विजेन्द्र महतो, शंकर महतो, कन्हैया महतो, लाल जी महतो,जीवछ महतो,वकील महतो,सुरज महतो आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह करके थक चुके हैं।
पर आज तक रहने को जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया। वहीं गांव में आने जाने के लिए पुल पुलिया एवं सड़क का निर्माण संवेदक की लापरवाही के चलते अधर में लटका हुआ है। जिसके कारण आज भी पगडंडी के सहारे जैसे- तैसे आवाजाही करना पड़ता है। पुल पुलिया नहीं होने से जहां-तहां घुटनो भर पानी रोज पार करना पड़ता है जिससे बच्चे स्कूल समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। ग्रामीणों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए बरसात के दिनों में नाव की सवारी जान जोखिम में डाल करनी पड़ती है। विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि केवल भरोसा देते हैं। इस गांव के लोग जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर इस गांव की सभी समस्याओं को दूर करने की मांग कर रहे हैं।