“पुलिस स्मृति दिवस” के मौके पर एसएसबी जवानों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

शुक्रवार को सीमा चौकी माफी टोला पेक टोला कोर फतेहपुर माफीटोला पेकटोला मे ” पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर 02 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर समवाय प्रभारी सहायक कमान्डेंट श्री सतपौल शर्मा और इंस्पेक्टर राजेश राय ने जवानो को बताया कि 21 अक्तूबर 1959 मे कुमार चीन के साथ भारत की सीमा की रक्षा करते हुए 10 पुलिसकर्मियो ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिऐ थे।

इसलिए उन शहीदो के सम्मान मे हर वर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस परेड” का आयोजन किया जाता है और पुलिस अधिकारियो को सम्मानित किया जाता है। श्री सतपौक शर्मा ने बताया कि हम सब को अपने कर्तव्य का निर्वहन सूच्ची निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ करना चाहिए और हमेशा| मातृभूमि के लिए मर मिटने का जज्बा होना चाहिए।

“पुलिस स्मृति दिवस” के मौके पर एसएसबी जवानों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!