किशनगंज /सागर चन्द्रा
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के सखुआडाली पंचायत के सैकड़ों आदिवासी समुदाय के लोगों ने पीडीएस डीलर के मनमानी व कालाबाजारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। टाउन हॉल में आयोजित प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी डीलर को बर्खास्त करने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में पीडीएस डीलर चितरंजन सिंह अनुज्ञप्ति संख्या 42 टीएच/2016 के द्वारा किए गए कालाबाजारी की विरूद्ध शिकायत की गई थी।
प्रशासन ने जांचोपरांत डीलर की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया था। लेकिन वर्तमान में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल और प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आरोपी डीलर के साथ सांठगांठ कर फिर से अनुज्ञप्ति देने की तैयारी में लगे हैं।
आदिवासी समुदाय के महिलाओं ने बताया कि डीलर चितरंजन सिंह दबंग होने के कारन खाद्यान्न की कालाबाजारी करता है और कार्डधारयो को उचित खाद्यान्न ना देकर लोगों को परेशान करता है।इस दौरान ग्रामीणों ने एक ज्ञापन राज्य सरकार को भेजते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।