किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक प्रखंड के पंचायत वार्ड सदस्य संघ का एक शिष्टमंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा के पीओ श्यामदेव कुमार से मुलाकात किया।शुक्रवार को दिघलबैंक मनरेगा कार्यलय में मनरेगा के पीओ श्याममदेव कुमार से पंचायत वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष तहजीब आलम,संघ के प्रखंड सचिव रंजीत कुमार गणेश ने मुलाकात की।
इस दौरान वार्ड सदस्य संघ के शिष्टमंडल में शामिल लोगो द्वारा कहा गया कि ने पंचायत को प्राप्त अधिकार में कटौती,वार्डों में 15 वीं वित्त योजना,मनरेगा से जुड़े सभी योजना आदि विकास कार्यो से वार्ड सदस्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि वार्डो में वार्ड सदस्यों को किसी भी विकास कार्यो से वंचित आदि विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष तहजीब आलम,प्रखंड सचिव रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य वकार अहमद, राजीव कुमार ,शहनावाज आलम, दिलावर हुसैन, जुनैद आलम, जमील अख्तर आदि लोग मौजूद थे।