किशनगंज :एसएसबी द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

शुक्रवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी के द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल के एफ समवाय, माफी टोला के कंपनी कमांडर श्री सतपाल शर्मा ( सहायक कमांडेंट ) ने किया ।कार्यक्रम का आयोजन टेढ़ागाछ उच्च विद्यालय में किया गया ।इस मौके पर मौजूद बच्चो और शिक्षको को साइबर हमले ,फीसिंग ,साइबर सुरक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और जागरूक किया गया।

श्री शर्मा ने कहा की आज इंटरनेट एक जरूरत बन चुकी है लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग करने से नहीं चूकते इसलिए इंटरनेट के उपयोग के दौरान कुछ सावधानी बरतनी चाहिए ।

कार्यक्रम में सहायक उपनिरीक्षक (संचार) चन्द्र कान्त निराला और मुख्य आरक्षी (संचार) कपिल देव के द्वारा भी विस्तार पूर्वक साइबर सुरक्षा से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी गई ।जागरूकता कार्यक्रम में उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण और टेढ़ागाछ थाना प्रभारी नीरज कुमार निराला उपस्थित थे।

किशनगंज :एसएसबी द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!