कैमूर :गोरार गांव के समीप 16 किलो गांजे के साथ कार व बाइक सवार तीन लोग गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

गोरार गांव के समीप 16 किलो गांजे के साथ कार व बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के गोरार गांव के समीप पुलिस ने की है।

गिरफ्तार लोगों भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के मनोज कुमार का पुत्र हरिओम कुमार तथा छोटू बिन्द का दिव्यांग पुत्र कल्पू बिन्द के अलावे बाइक सवार चन्दौली थाना क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी दीना नाथ पाठक का पुत्र अजय कुमार है।

उक्त तीनों को पुलिस ने गांजा के खरीद बिक्री के दौरान गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 16 किलो गांजा के साथ्ज्ञ कार व बाइक सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

कैमूर :गोरार गांव के समीप 16 किलो गांजे के साथ कार व बाइक सवार तीन लोग गिरफ्तार

error: Content is protected !!