किशनगंज :कोचाधामन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

पूर्ण शराब बंदी को लेकर पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर चेकिंग के क्रम में एक युवक को विदेशी शराब एवं विदेशी बियर के साथ गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 327 ई के चरघरिया चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक युवक को विदेशी शराब एवं विदेशी बियर के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार युवक रोनित कुमार (25)ग्राम नया टोला जूराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार निवासी को थाना कांड संख्या 262/22धारा 30 ए बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।उनके पास से छह लीटर विदेशी शराब एवं साढ़े चार लीटर विदेशी बियर बरामद किया गया।

किशनगंज :कोचाधामन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!