कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बस से उतर कर सड़क पार कर रही 55 वर्षीय महिला को बाइक सवार ने रौंद दिया। इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। यह घटना शुक्रवार की दोपहर रामगढ़ थाना क्षेत्र के ओड़ियाडीह गांव के समीप बतायी जाती है। सड़क हादसे में अपनी जान गंवायी महिला ओड़ियाडीह गांव के विजयमल राम की पत्नी सोनमति देवी बतायी जाती है।
सड़क जाम की सूचना पर थानेदार रामकल्याण यादव व सीओ अर्चना कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया। सड़क् जाम करनेवाले ग्रामीणों का मांग था कि मृतका के परिजनों को सड़क दुघर्टना में मिलनेवाला पांच लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया जाये। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के समझाये जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। जब तक उक्त पथ पर परिचालन शुरू हुआ। इधर दुर्घटना के बाद बाइक सवार दो युवक बाइक को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गये।