स्कूल के क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाते वक्त मास्टर साहेब लगा रहे थे खर्राटे, वीडियो हुआ वायरल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के एक विद्यालय से सरकारी शिक्षक का विद्यालय के कमरे में बच्चों के बीच बैठकर कुर्सी पर सोते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सरकारी विद्यालय के बच्चो को पढ़ाने गए शिक्षक अपने ही कुर्सी पर बैठ सो रहे हैं, और बच्चे जमीन पर बैठ आपस में बात करते नजर आ रहे हैं ।जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो यह वीडियो मोहनिया प्रखंड के कठेज पंचायत पंचायत के छोटका सगरा प्राथमिक विद्यालय का है।

जिसमें एक शिक्षक शाहिद अंसारी जो विद्यालय क्लास रूम में कुर्सी पर बैठ सो रहे हैं और बच्चे अपने से पढ़ रहे हैं । जब विद्यालय में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक क्लास रूम में सोएंगे तो यह मासूम बच्चे का विकास किस तरफ से होगा, जंहा बच्चों के उज्जवल भविष्य और विकास के लिए सरकार प्रयासरत है वही इस तरह के शिक्षक उन बच्चों के विकास में बाधक के रूप में साबित हो रहे हैं। वही कठेज पंचायत के ग्रामीण बताते हैं कि यह वीडियो हमारे ही पंचायत के छोटका सगरा गांव का है ।

वहां प्राथमिक विद्यालय है जिसमें इस शिक्षक का नाम हामिद अंसारी है जो विद्यालय में सोते नजर आ रहे हैं। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री जगदीश प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने भी बताया यह वीडियो छोटका सागर गांव के विद्यालय का है जिसमें शिक्षक सोते हुए नजर आ रहे हैं उन पर कार्रवाई होगी उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.

स्कूल के क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाते वक्त मास्टर साहेब लगा रहे थे खर्राटे, वीडियो हुआ वायरल

error: Content is protected !!