किशनगंज :टीपीसी सेंटर में चल रहे चाहर दिवारी निर्माण कार्य का प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज ने किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित टीपीसी सेंटर में चल रहे चाहर दिवारी निर्माण कार्य का प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज ने निरीक्षण किया। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिली थी कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जा रही है।

निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति मद से टीपीसी सेंटर कन्हैयाबाड़ी में चार दिवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया नसीम अंसारी समेत पंचायत के कई कर्मी मौजूद थे।

किशनगंज :टीपीसी सेंटर में चल रहे चाहर दिवारी निर्माण कार्य का प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज ने किया निरीक्षण

error: Content is protected !!