कूचबिहार अंडर-19 ट्रायल के लिए 6 खिलाडी़ का चयन-संजय जैन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


कुच बिहार अंडर-19 बहुदिवशीय टूर्नामेंट (डेज)के लिए बिहार टीम चयन हेतु ट्रायल 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी नहर रोड नाहरपुरा पटना में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया है। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन एवं सचिव परवेज आलम गुड्डू ने बताया कि दिनांक 17/10/2022 को किशनगंज जिले का ट्रायल पटना मे होना है ट्रायल में प्रत्येक जिले से छह खिलाड़ियों को भेजना निर्धारित किया गया है।

हमारी कोशिश है कि किशनगंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कुच बिहार अंडर 19 ट्रायल में भाग लें और अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करें। किशनगंज जिले से खिलाड़ियों को भेजने हेतु दिनांक 13/10/2022 को दिन के 10:00 बजे से टारगेट क्रिकेट एकेडमी किशनगंज में किशनगंज के अंडर-19 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया ट्रायल जिले के वरिष्ठ खिलाडी़ अफजल अंसारी संजिव यादव एंव कैसर आलम का त्रिसदस्ये सिलेक्शन कमेटी ने लिया ।

ट्रायल के लिए जिले से 18 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया चयनकर्ताओं ने सभी 18 खिलाड़ियों का ट्रायल लेने के उपरांत ट्रायल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले 6 खिलाड़ियों शहनवाज आलम पंचम कुमार अभिजीत कुमार दास आफताब दिलरोज सौरव सिन्हा एवं किशन कुमार का चयन किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन सचिव परवेज आलम गुड्डू उपाध्यक्ष तारीक इकबाल गणेश साह आजाद अंसारी अंकुर आदि उपस्थित थे।

कूचबिहार अंडर-19 ट्रायल के लिए 6 खिलाडी़ का चयन-संजय जैन

error: Content is protected !!