किशनगंज: संथाल टोला देवरी में कटाव पीड़ितों को नहीं मिला सरकारी सहायता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में संथाल टोला देवरी के कटाव पीड़ितों को अबतक सरकारी सहायता नहीं मिला है।जिससे कटाव पीड़ितों में आक्रोश व्याप्त है।ज्ञात हो कि विगत 12 जुलाई को आई रेतुआ नदी में भीषण बाढ़ के कारण देवरी संथाल टोला में 9 परिवारों का घर नदी में कट कर विलीन हो गया था।

जबकि कटाव पीड़ितों का जायजा 15 जुलाई को टेढ़ागाछ बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित व प्रभारी सीओ अनिल कुमार संतोषी ने लिया।फिरभी कटाव से बेघर हुए 9 पीड़ित परिवारों को अबतक सरकारी सहायता नहीं मिली है।जबकि जिला परिषद सदस्य शयमलाल राम,चिल्हनियाँ पंचायत के सरपंच दीपलाल मांझी भी 16 जुलाई को पीड़ित परिवारों से मिलकर जायजा लिया और उन्हें राहत व कटाव निरोधक बनवाने का पीड़ितों को भरोसा दिलाया।उसके बाद अबतक उन पीड़ितों को राहत पहुंचाने कोई नहीं आया और ना ही किसी ने उन पीड़ितों की हाल पूछी।

अब वे जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को ठग्गू समझ रहे हैं।अब तो वे मीडिया के लोगों को भी मदारी समझ रहे है।उनका कहना है कि है कि उन्हें खड़े करके कुछ तस्वीर लेकर अखबारों में छाप देने से हमारी तमासा तो मीडिया के लोग दिखा देते हैं लेकिन परिणाम कुछ नहीं होता है।जब कटाव से बेघर होने पर भी सरकारी लोग अंधे बनकर बैठे हैं तो क्या वे किसी बाढ़ में डूबते को बचा पायेंगे।संथाल टोला देवरी के कटाव पीड़ितों में बबलू वासकी,सोम हासदा,जुना हैमब्रम का पक्का मकान(इन्द्रा आवास),वासकी सोरेन,सोम हेम्ब्रम,बीसू हेम्ब्रम,मु० मरंगमय हेम्ब्रम का टीन व कच्चा मकान व दो अन्य शामिल हैं।रेतुआ नदी का कटाव जारी है।नदी का जल स्तर में वृद्धि हो रही है।

ग्रामीणों में कटाव का भय व्याप्त है।गांव की पक्की सड़क भी कट गई है।पीड़ितों परिवारों ने जिला पदाधिकारी से राहत की मांग की है।

किशनगंज: संथाल टोला देवरी में कटाव पीड़ितों को नहीं मिला सरकारी सहायता

error: Content is protected !!