देश :चाइनीज वायरस संक्रमितों की संख्या 11 लाख 55 हजार के पार ।बीमारी से अभी तक 28 हजार से अधिक की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में  COVID19 के 37,148 मामले और 587 मौतें रिपोर्ट हुईं।कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,55,191 हो गई है । जिसमें 4,02,529 सक्रिय मामले वहीं  7,24,578 ठीक हो चुके हैं ।बीमारी से अभी तक देश में 28,084 लोगो की मौत हुई है । आईसीएमआर के मुताबिक 

20 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,43,81,303 सैंपलों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 3,33,395 का कल टेस्ट किया गया

देश :चाइनीज वायरस संक्रमितों की संख्या 11 लाख 55 हजार के पार ।बीमारी से अभी तक 28 हजार से अधिक की मौत

error: Content is protected !!