Kishanganj:उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई,
शराब के नशे में 27 लोग गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों और पियक्कड़ों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। शहर के रामपुर, ब्लॉक चौक और फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट के साथ साथ गलगलिया व चरघरिया चेकपोस्ट होकर गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान 27 लोगों को नशे की हालत में पाये जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया।

मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर ठाकुरगंज निवासी मो.गुलाब, देवलाल हरिजन, राजकुमार चौहान, चांदबाबू राय, गलगलिया निवासी शिवशंकर साह, सुमन कुमार राय, भागलपुर निवासी राकेश कुमार, हलीमचौक निवासी प्रमोद सहनी, संजय कुमार पासवान, खोड़ीबाड़ी निवासी राजीव राय, वीरभूम निवासी मो.रविउल्लाह, बापी शेख, मो.नेश, रॉकी शेख व शेख सोहेल अली बेलवा महीनगांव निवासी अफरोज आलम, सामेराज आलम, लोहारपट्टी निवासी ज्ञानेश कुमार, पिपरीथान निवासी राजेश तिवारी, बोंगाईगांव निवासी बीजू भौमिक, सिमराही निवासी महेन्द्र कुमार व लालू मंडल,

फरिंगगोड़ा निवासी अमित चौहान व मोहित चौहान, पौआखाली निवासी करण दास व मनोहर दास सहित कोढ़ोबाड़ी निवासी सुजीत कुमार दास के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Kishanganj:उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई,
शराब के नशे में 27 लोग गिरफ्तार

error: Content is protected !!