किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर से सटे बंगाल के कानकी में एक महिला सुसुप्तावस्था मे सर्पदंश का शिकार हो गई। लेकिन उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद ही 65 वर्षीय पीड़िता माया रानी सरकार के शरीर में सांप का जहर फैलने लगा। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
पीड़िता की लगातार बिगड़ती स्थिति को देख परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तबतक बहुत देर हो गई थी। सदर अस्पताल में इलाज प्रारंभ होने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घबराये परिजन रोते बिलखते हुये शव को लेकर अपने घर वापस लौट गए।
Post Views: 174