किशनगंज /सागर चन्द्रा
भासा के आह्वान पर चिकित्सकों की हड़ताल का व्यापक असर किशनगंज में भी दिखा। गुरुवार को चिकित्सकों की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही। साथ ही जिले के सभी पीएचसी में भी ओपीडी सेवा ठप्प रही। हड़ताल के कारन जिले के दूर दराज के इलाकों से सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन सदर अस्पताल में इमरजेन्सी सेवा चालू रहने के कारन गंभीर रूप से बीमार मरीजों को थोड़ी राहत मिली।
जबकि मामूली रूप से बीमार मरीजों को बैरंग लौट जाना पड़ा। हालांकि डयूटी पर तैनात डा.टी अंसारी और महिला चिकित्सक शबनम याशमीन के साथ साथ डा.निकिता गंभीर मरीजों का इलाज करते दिखे। चिकित्सकों के द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद करा दिये जाने से दवा वितरण का कार्य भी प्रभावित हो गया था।
वहीं भासा के सचिव डा.देवेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारी 17 सुत्री मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराने की चेष्टा की गई थी लेकिन सरकार हमारी मांग सुनने के लिए तैयार नहीं है। नतीजतन सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हमें एक दिन के लिए ओपीडी बहिष्कार का निर्णय लेने पड़ा।