उत्पाद विभाग की टीम ने 28 पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार,मचा हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / सागर चंद्रा

मुख्यालय के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों और पियक्कड़ों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। शहर के रामपुर, ब्लॉक चौक और फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट के साथ साथ गलगलिया व चरघरिया चेकपोस्ट होकर गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान 28 लोगों को नशे की हालत में पाये जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया।

मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर बंगाल के करणदिघी निवासी संजीव पाल, सुबीर पाल व सपन सरकार, मजलिसपुर चाकुलिया निवासी युसुफ अंसारी, गाजल मालदा निवासी राजकुमार कुंडु, माटीगाड़ा निवासी पवन क्षेत्री, फरिंगगोड़ा निवासी अजीत साहा व भोला राय, जौकीहाट अररिया निवासी गुलनवाज अंजुम, दिव्यांशु कुमार, मो.फिरदौस आलम, मुनाजिर आलम, भैंसलोटी कुर्लीकोट निवासी शिवनारायण यादव, तैयबपुर निवासी शंकर दास, ठाकुरगंज निवासी दीपक कुमार, अबेजूल आलम, शमशेर आलम व विकास कुमार गणेश, गलगलिया निवासी अजीत कुमार मंडल, टिंकू कुमार मंडल, राजकुमार भगत बंगाल के चोपड़ा निवासी अशोक कुमार गणेश और सिलीगुड़ी निवासी सुजन सरकार के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

उत्पाद विभाग की टीम ने 28 पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार,मचा हड़कंप

error: Content is protected !!