मिन्हाज और शकील के परिवार को आर्थिक मदद दे सरकार: इमरान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बहादुरगंज /प्रतिनिधि

बहादुरगंज क्षेत्रीय स.5 के जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने बिहार सरकार से मिन्हाज और शकील के परिवार को आर्थिक मदद देने का मांग किया है, उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा की दोनों परिवार को 25-25 लाख का आर्थिक मदद दे, चूंकि दोनों परिवार के मुखिया का साया सर से उठ गया है, दोनों परिवार पर अचानक विपत्ति आ गई है।

भरण पोषण में दिक्कत हो गई है। जहां शकील अपने पीछे पत्नी एवं मां सहित चारा पुत्र-पुत्री छोड़ गए वहीं मिन्हाज अपने पीछे पत्नी व एक बेटा छोड़ गए।


इमरान आलम ने इस घटना का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की शकील की आत्महत्या या हत्या में बहादुरगंज पुलिस की चूक या लापरवाही के कारण दूसरी घटना अर्थात मिन्हाज की संदेहास्पद मौत हुई है। किशनगंज पुलिस प्रशासन के द्वारा SIT (विशेष जांच दल) को सराहनीय क़दम बताते हुए पुलिस अधीक्षक किशनगंज से फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन के लिए अनुशंसा का मांग किया है, ताकि फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाय एवं सड़क जाम मामले हुए एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है।

मिन्हाज और शकील के परिवार को आर्थिक मदद दे सरकार: इमरान

error: Content is protected !!