कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में विद्युत विभाग ने बिजली की चोरी कर रहे दो लोगों को पकड़ लिया और बिजली चोरी के आरोप में दोनों लोगों के ऊपर 39 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में चैनपुर थाने में बिजली विभाग के कनिया अभियंता शंभु कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
बता दें कि बिजली चोरी कर रहे चैनपुर बाजार के गया सिंह के परिसर की जांच हुई तो पाया गया कि विद्युत कनेक्शन को बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण काट दिया गया था और उस समय गया सिंह के ऊपर 28953 का बिल बकाया था। इसके बाद भी गया सिंह बिजली की चोरी कर रहे थे जिससे विभाग को 5424 रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं चैनपुर बाजार के अजीम उल्लाह खान के ऊपर बिजल चोरी करने के मामले में 5526 रुपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इधर चैनपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।