कैमूर :बैंक का छह करोड़ रुपये बकाया लोन नहीं चुकाने पर वीणा पारस राइसमिल को एसबीआइ ने किया सील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

मंगलवार को कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव में स्थित वीणा पारस मॉर्डन राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड के मिल सहित पूरे परिसर को एसबीआइ के ऋण वसूली विभाग ने सील कर दिया। राइसमिल सिल करने के बाद इसकी निलामी आगामी 28 सितंबर को होगी।

राइसमिल की निलामी ई निलामी प्रक्रिया से होगी। यह कार्रवाई भारतीय स्टेट बैंक शाखा बोरिंग रोड पटना की टीम ने किया है. बता दें कि वीणा पारस मॉर्डन राइसमिल द्वारा बैंक से सात करोड़ 20 लाख रुपये का लोन लिया गया था। सात करोड़ बीस लाख रुपये में कुछ लोन के रुपये को जमा किया गया था और बैंक का पांच करोड़ 60 लाख रुपये बकाया था।

जिसके बाद बैंक ने राइसमिल पर कई बार नोटिस कर लोन जमा करने का निर्देश दिया जा रहा था। बार बार नोटिस के बाद जब लोन का बकाया राशि जमा नहीं किया गया तो मंगलवार को प्रशासनन की मौजूदगी में राइसमिल को सील किया गया।

कैमूर :बैंक का छह करोड़ रुपये बकाया लोन नहीं चुकाने पर वीणा पारस राइसमिल को एसबीआइ ने किया सील