कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
आइटीआइ, मैट्रिक व इंटर पास करनेवाले लोग रोजगार की तलाश में हैं तो उन सभी के लिए एक सुनहरा मौका मिला है। उन सभी छात्र छात्राओं के लिए जो कक्षा 10 वी 12 वी आईटीआई इत्यादि पास कर चुके हैं उनके लिए 23 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कैमूर जिले के छात्र एवं छात्राओं इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। बेरोजगार आईटीआई पास, मैट्रिक पास एवं इंटर पास छात्र छात्राओं को सुनहरा अवसर है कि रोजगार के लिए 23 सितंबर को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भभुआ के परिसर पहुंचे और रोजगार मेला भाग लें।
जिला निंबंधन सह परामर्श केंद्र के जिला नियोजनालय पदाधिकारी सोनू अग्रवाल ने बताया कि मैट्रिक पास ऐसे अभ्यर्थी जो आइटीआई किए हैं एवं इनकी उम्र सीमा 18 से 21 हो और इंटर पास अभ्यर्थी जिनकी आयु सीमा 18 से 23 हो वैसे छात्र छात्राओं के लिए 23 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भभुआ परिसर में किया जा रहा है।