कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले में ग्रामीण कार्य विभाग कुछ योजनाओं के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर की कार्यपालक अभियंता की टीम अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) देने के लिए आयी हुई थी।उनसे बातचीत के क्रम में तेलाड़ कुण्ड की चर्चा हुई । कुछ दिन पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो• जमा खान के बुलाने पर क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए तत्कालीन सिंचाई मंत्री संजय झा आए हुए थे ।
मंत्री मो• जमा खान अपने साथ सिंचाई मंत्री को तेलाड़ कुण्ड के पानी को जगदहवां डैम में गिराने के लिए कुण्ड से लेकर जवार खोह, मकरी खोह, जगदहवां डैम का जायजा लेते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा बनरसियां माइनर तक का भ्रमण किए थे । आज उसी के लिए विभागीय आदेश पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर की कार्यपालक अभियंता की टीम भभुआ आयी थी । चैनपुर प्रखंड के प्रतिनिधि सुकर कुशवाहा और कार्यकर्ता पूर्व सरपंच अशोक राम को उस टीम के साथ माननीय मंत्री ने भेंजा था । कार्यपालक अभियंता के टीम ने बताया कि तेलाड़ कुण्ड के पानी को जगदहवां डैम में गिराने से डैम के नीचे के सुदूर क्षेत्र तक सिंचाई की समुचित व्यवस्था तो हो ही सकती है साथ ही डैम के दक्षिण तथा पूरब के देउंआ, बभनी ,मकरीखोह ,मगली ,धलंगड़ा ,पपहरा, पड़री ,पतलोइयां, चुआं , बजडीहवां और रामगढ़ (मुण्डेश्वरी) तक के गांवों के खेत तक को सिंचाई के लिए पानी पंहुचाया जा सकता है। यह सपना अब माननीय मंत्री मो• जमा खान के प्रयास से सच्चाई में बदल जायेगा । जिससे चैनपुर विधान सभा का पूरा इलाका खुशहाल हो जायेगा ।