बीएसएफ जवानों ने बंग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भारत बंगलादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान सीमा पर लगातार राष्ट्र विरोधी तत्वों के मंसूबों को कर रहे हैं नाकाम

रिपोर्ट :सागर चन्द्रा

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो की सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों द्वारा लगातार राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ साथ घुसपैठियों के खिलाफ पर कारवाई की जा रही है।

उसी क्रम में चकगोपाल बीओपी पर तैनात 137 बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर आरोपी को उसवक्त गिरफ्तार किया जब वह तारबंदी को पार करने की कोशिश कर रहा था।

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की पहचान बांग्लादेश के राजशाही जिला स्थित गोदागड़ी इटहर निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद मलिक पिता मोहम्मद मन्नान के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे अग्रतर कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बीएसएफ जवानों ने बंग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!