गोपालगंज जिले का रहने वाला है मृतक युवक
किशनगंज/सागर चन्द्रा
रूईधासा ओवरब्रिज के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान मालगाड़ी से कट कर एक युवक की मौत हो गई। किशनगंज हटवार रेलखंड पर पीलर संख्या 88/1 – 2 के समीप घटित घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। उसवक्त युवक की सांसें चल रही थी। भीड़ ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज प्रारंभ होने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
तलाशी के दौरान युवक के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान गोपालगंज जिले के ठेकही लोहजरा निवासी दिलीप कुमार यादव पिता बासदेव यादव के रूप में की गई। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद टाउन थाना पुलिस और किशनगंज आरपीएफ के अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। टाउन थाना में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक दिलीप रांची जाने के लिए किशनगंज बस स्टैंड आया था। लेकिन वह शौच के लिए रूईधासा मैदान चला गया। जहां से लौटने के दौरान मालगाड़ी के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक पैर कट गया था और शरीर के अन्य अंगों में भी गहरे जख्म थे।