पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल
किशनगंज /सागर चन्द्रा
पोठिया थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां चॉकलेट खिलाने का झांसा देकर युवक के द्वारा चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची को मृत मानकर उसे बिहार बंगाल सीमा पर फेंक कर फरार हो गया। लेकिन राह होकर गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर बच्ची पर पड़ गई। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित बच्ची के परिजनों को घटना की जानकारी दी और उसे इलाज के लिए इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां इलाज के दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ जाने पर उसे सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। जहां होश में आने के बाद पीड़िता ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई और कुकर्मी का नाम भी बता दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पोठिया थाना क्षेत्र के उदगरा पंचायत स्थित मिशनबस्ती हल्दाग्राम निवासी 27 वर्षीय आरोपी जोयनन्दो सिंह पिता मंगलू सिंह को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आरोपी युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया। पीड़िता के परिजन की लिखित शिकायत पर पोठिया थाना में आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सोमवार को सिलीगुड़ी में इलाजरत पीड़िता को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने महिला थाना में उसका बयान दर्ज कराया।