किशनगंज :खगड़ा रेड लाइट एरिया में पुलिस ने मारा छापा,दो युवतियों को करवाया गया मुक्त, कई गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस द्वारा देह व्यापार के ठिकानों पर लगातार की जा रही है कारवाई ।

किशनगंज /सागर चन्द्रा

खगड़ा रेड लाइट एरिया में नाबालिग लड़की से जबरन देहव्यापार का धंधा कराने की सूचना के बाद एसपी इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर गठित टीम ने सोमवार रात खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। इस दौरान सात लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जिसमे दो पीड़िता सहित पांच महिला व दो पुरूष ग्राहक शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि बरामद पीड़िताओं की काउंसलिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर गठित टीम के कुछ सदस्य ग्राहक के वेश में ई रिक्शा पर सवार होकर खगड़ा रेड लाइट एरिया पहुंचे। जबकि पुलिस टीम कुछ दूरी पर छिपकर इशारे का इंतजार करने लगी।

चकलाघर संच़ालिका से पूछताछ के बाद आश्वस्त होते ही पुलिस टीम को इशारा कर दिया गया। इशारा मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ से रेड लाइट एरिया को घेर लिया और धरपकड़ में जुट गई। पुलिस की अचानक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बावजूद भी पुलिस ने दो पीड़िता, दो ग्राहक और पांच संच़ालिका को हिरासत में ले लिया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा। वहीं एसपी ने बताया कि अवैध देह व्यापार की सूचना मिल रही थी।

सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारीयो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।टीम के द्वारा खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर खगड़ा माछमारा निवासी संचालिका मेहरुन निशा पति रुपचंद खलीफा, सबीना खातुन पति मो आजाद, माया खातून पति जुबेर खुरशीद को गिरफ्तार किया गया है। ये अपने घर में बाहर से लड़कियों को लाकर उनसे जबरन देह व्यापार का धंधा करती हैं।

इसके साथ ही मौके से दो ग्राहक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शौकत रेहान पिता मो महताब आलम गोर्रा उत्तर दिनाजपुर व मो इरफान पिता मो फारुख खगड़ा माछमारा निवासी बताया जाता है।

किशनगंज :खगड़ा रेड लाइट एरिया में पुलिस ने मारा छापा,दो युवतियों को करवाया गया मुक्त, कई गिरफ्तार