आरपीएफ की महिला कांस्टेबल के क्वार्टर से कीमती सामान ले उड़े चोर,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात चोरों ने स्थानीय रेलवे कॉलोनी स्थित बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के वक्त क्वार्टर नंबर एसएनटी 69 में रहने वाली आरपीएफ की महिला कांस्टेबल पूजा झा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित परेड में भाग लेने के लिए मालेगांव गई थी। मंगलवार को वापस लौटने के बाद उसे चोरी की जानकारी मिली।

चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर क्वार्टर में प्रवेश किया और सारे कीमती सामान पर हाथ साफ कर आराम से फरार हो गया। लेकिन पड़ोस में रहने वाले रेल कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बहरहाल पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरपीएफ की महिला कांस्टेबल के क्वार्टर से कीमती सामान ले उड़े चोर,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!